Skip to main content

सय्यद मुख्तार अली को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

 सय्यद मुख्तार अली को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

पुणे ( मोहम्मद जावेद मौला) 

एंग्लो उर्दू बॉईज परिवार की जानिब से एंग्लो उर्दू हाई स्कूल के रिटायर्ड स्पोर्ट टीचर सय्यद मुख्तार अली हादी को पिछले दिनों बुध 19 सितंबर 2023 को सुबाह 11 बजे गोल्डन ज्युबिली कॉफ्रन्स हॉल में प्रोग्राम के सदर शाहिद इनामदार ( प्रेसिडेंट गोल्डन ज्युबिली इज्युकेशन ट्रस्ट)  के हाथों लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया. एस. ए. इनामदार (वाइस चेरमन मुस्लिम बैंक और चेरमन एंग्लो उर्दू बॉईज हाई स्कूल) महेमाने खुसूसी थे. इस मौके पर राज मुजावर ( प्रिंसिपल एग्लो उर्दू हाई स्कूल), जाहेदा शाहिद इनामदार( प्रिंसिपल हाजी गुलाम मोहम्मद आज़म उर्दू प्रायमरी स्कूल) वहीद बियाबानी, अजय कुलकर्णी, इबराहीम शेख  अल्ताफ शेख, प्रोग्राम के कन्वीनर लाइक अली मुजावर, गुलाम अली काजी और कसीर तादाद में एंग्लो उर्दू के स्टूडेंट्स, स्टेट और नेशनल खिलाड़ी मौजूद थे.

प्रोग्राम का आगाज़ मौलाना सादिक के तिलावते कुरआन पाक से हुवा इस के बाद सय्यद मुख्तार अली हादी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजते हुए सदारती खुतबे में शाहिद इनामदार ने सय्यद मुख्तार अली की एंग्लो उर्दू हाई स्कूल और मुख्तलिफ स्कूल में स्टेट और नॅशनल लेवल खिलाड़ी देने पर मुबारकबाद दी और इस बात का एतेराफ किया के आप की बेलौस खिदमात का कोई बदल नहीं हो सकता. उन्हों ने उस्ताद और शागिर्द के अटूट रिश्ते पर रौशनी डाली. एस. ए. इनामदार ने अपने ख्यालात का इज़हार करते हुए कहा सय्यद मुख्तार अली का सच्ची लगन,जोश व जज़्बा और रहनुमाई की बदौलत आज आज़म कॅम्पस के खिलाड़ी पूरी दुनिया में नाम  रोशन कर रहे हैं, उन्हों ने नौजवान लड़के और लड़कियों को स्पोर्ट टीचर्स की तरह सुबह जल्दी उठने और फिट रहने की तल्कीन की. प्रोग्राम के कन्वीनर लाईक अली मुजावर ने अपनी जज़्बाती तकरीर में सय्यद मुख्तार अली से गहरे रिश्ते का इजहार किया और एंग्लो उर्दू में स्पोर्ट टीचर बनने और रोटी रोज़ी से जुड़ने का सहरा सय्यद मुख्तार अली को दिया. इन के अलावा वहीद बियाबानी, अजय कुलकर्णी वगैरह ने भी सय्यद मुख्तार अली की स्पोर्ट्स की खिदमत को खिराजे तहसीन पेश किया. सुपरवायजर एंग्लो उर्दू बॉईज हाई स्कूल फरजाना मुजावर की निजामत और वहीद बियाबानी के रस्मे शुक्रिया पर प्रोग्राम इख्तेताम को पहुंचा.


Comments