Skip to main content

शिक्षा अधिकारी जिला परिषद पुणे के अराजकता और मनमानी के खिलाफ अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करने का इशारा

 पुणे न्यूज एक्सप्रेस : 

अन्वर अली शेख : 

शिरूर शहर, कूच दिनो से निजी स्कोलो के मनमानी कार्य प्रणाली पर सवालात उठा कर शिक्षा प्राधिकरण जिला विधी सेवा अधिकारी से शिकायत करतावो ने कारवाई की मांग की लेकीन अधिकारी वर्ग पालक संघ और स्थानीय जनता की मदद को तय्यार नही इस नाराजी के चलते पालक संघ और स्थानीय जनता व बहुजन मुक्ती पार्टी अर्ध नंग्न होकार प्रदर्शन करने को मजबूर

 बुधवार  05 सितंबर, 2023 को भारतीय बहुजन पालक संघ और बहुजन मुक्ति पार्टी सैकड़ों छात्रों और अभिभावकों के साथ पुणे जिला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के कार्यालय के बाहर शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) के अराजक प्रशासन के खिलाफ अर्धनग्न विरोध प्रदर्शन करेगी। 

 संगठन पिछले दो वर्षों से शिरूर समूह के 12 ख ,के तहत दस निजी स्कूलों की जांच रिपोर्ट को तत्काल प्रकाशित करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है।

 संगठन द्वारा वित्तीय हेराफेरी के साक्ष्य के साथ कई शिकायतें दर्ज की गई हैं. सरकार के विभिन्न आदेशों की धज्जियां उड़ाकर करोड़ों रुपये की राशि हड़पने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) जानबूझ कर कार्रवाई करने से बच रहे हैं, दोषी स्कूलों एवं संस्थान प्रबंधकों को निम्न संस्था के पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न माध्यमों से मानसिक एवं आर्थिक रूप से परेशान करने का प्रयास किया जा रहा है. बचाने के लिए मामले को प्रलंबित रखकर जांच रिपोर्ट को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है, बार-बार मांग करने के बाद भी जांच रिपोर्ट जारी नहीं की गई है, इसलिए भारतीय बहुजन अभिभावक संघ और बहुजन मुक्ति पार्टी ने पत्रक के माध्यम से अर्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

Comments